प्रतिनिधि, हिरणपुर गुप्त सूचना के आधार पर सिविल एसडीओ साइमन मरांडी द्वारा थाना क्षेत्र के रानीपुर सड़क किनारे अवैध रूप से भंडारण किये गए बालू के विरुद्ध छापेमारी की गई है. इस दौरान उनके साथ जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, एसडीपीओ डीएन आजाद, प्रभारी थानाध्यक्ष आरडी सिंह आदि मौजूद थे. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल द्वारा पाया गया कि रानीपुर सड़क के दोनों किनारे भारी मात्रा में अवैध बालू का भंडारण किया गया. जिसका किसी प्रकार का चालान किन्ही के द्वारा नहीं प्रस्तुत किया जा सका. जिस पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल द्वारा करीब 15 ट्रैक्टर बालू को जब्त किया गया. इस बाबत सिविल एसडीओ ने बताया कि सूचना मिली थी कि बालू का अवैध रुप से भंडारण किया गया है. जिसपर कार्रवाई करते हुए उक्त बालू को जब्त किया गया. बालू का भंडारण करना अवैध है इसपर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है