मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त कराने को लेकर होटलों में हुई छापेमारी
मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से पहल की जा रही है.
पाकुड़. जिले में चल रही मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से पहल की जा रही है. परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसको लेकर बुधवार की देर रात एसीडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में शहर के विभिन्न होटलों में छापेमारी की गयी. इस दौरान नगर थाना प्रभारी प्रयागराज, मालपहाड़ी ओपी प्रभारी अंशु कुमार उपाध्याय समेत अन्य पुलिस बल शामिल रहे. जानकारी के अनुसार, छापेमारी के दौरान पुलिस को किसी प्रकार की कुछ आपत्तिजनक चीजें बरामद नहीं हुई है. पुलिस ने शहर में संचालित होटल के रूम का बारीकी से निरीक्षण किया. वहीं होटल में रुके हुए लोगों के बारे में भी होटल संचालकों से जानकारी ली. वहीं होटल संचालकों को बाहर से आने जाने वाले लोगों के ठहराव को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए. बताया कि जो लोग बाहर से आ जा रहे हैं उनके रजिस्टर्ड में नाम, आधार कार्ड या किसी पहचान पत्र के साथ अवश्य करें. एसडीपीओ ने बताया कि जिलेभर में मैट्रिक को इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा को लेकर निषेधाज्ञा लागू है. परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो, इसे लेकर पुलिस प्रशासन की पुख्ता तैयारी है. शहर के होटलों में छापेमारी की गयी है. छापेमारी का मुख्य उद्देश्य परीक्षा में यदि कोई भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने का काम करता है और पकड़े जाते हैं तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है