बंगाल के प्राइवेट नर्सिंग होम में रेलवे कर्मी को मिलेगा चिकित्सा का लाभ : यूनियन सचिव
बंगाल के प्राइवेट नर्सिंग होम में रेलवे कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा.
पाकुड़. बंगाल के प्राइवेट नर्सिंग होम में रेलवे कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा. यह जानकारी ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा के सचिव संजय कुमार ओझा ने दी. बताया कि ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन शाखा रेलवे कर्मचारियों की चिकित्सा सुविधा को लेकर लगातार प्रयासरत रही है. बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर अस्पताल को चिह्नित करने के लिए रेलवे की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. रेल मापदंड के अनुसार पाकुड़ शहर में सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत कोई भी नर्सिंग होम बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ देने के लिए उचित नहीं है, जिस कारण बंगाल की ओर रुख करना पड़ा. बताया कि शाखा अध्यक्ष अखिलेश चौबे व रेलवे हेल्थ यूनिट के डॉक्टरों की ओर से धुलियान स्थित ओ टू व डीटीएच अस्पताल प्रबंधन से इस मामले को लेकर बातचीत की गयी है. रेलवे के मापदंडों के अनुसार आवश्यक कागजात के लिए अस्पताल प्रबंधन को जानकारी दे दी गयी है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से 16 जून तक का समय लिया गया है, जो मापदंड में खरे उतरेंगे उसे चिह्नित किया जायेगा. कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पाकुड़ में कार्यरत रेलवे कर्मी व उनके परिवारजन, सेवानिवृत्ति रेलवे कर्मचारी सभी चिकित्सा सुविधा का लाभ अस्पताल में ले पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है