रेल पुलिस ने घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल, मौत
आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने जख्मी अवस्था में एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
पाकुड़. पूर्वी केबिन पोल संख्या 150/33 के समीप शुक्रवार की देर शाम आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने जख्मी अवस्था में एक व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जीआरपी के अनुसार व्यक्ति की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी, लेकिन अब तक नहीं हो पायी. जीआरपी के एसआइ हरिश्चंद्र लोहारा ने बताया कि पूर्वी केबिन के पास रेलवे ट्रैक से करीब 10 फीट की दूरी पर एक व्यक्ति की जख्मी अवस्था में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी. व्यक्ति के माथे के पिछले हिस्से में चोट के निशान दिखाई दे रहा था. अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी ट्रेन की चपेट में आया और गिर पड़ा, जिससे वह घायल हो गया. उसे इलाज के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम कराया गया है. रेलवे एक्ट के मुताबिक शव को पहचान के लिए 72 घंटे तक रखा जायेगा फिर. फिर आगे की प्रक्रिया की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है