आफत की गर्मी में राहत की हुई बारिश, मौसम हुआ सुहावना
मौसम में बदलाव होने से पाकुड़ जिले में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहा.
पाकुड़. मौसम में बदलाव होने से जिले में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहा. वहीं नमीयुक्त पुरवा हवा करीब 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा चलने से मौसम बड़ा ही सुहावना हो गया. हल्की मेघ गर्जन के साथ बारिश भी हुई. बारिश करीब 2 बजे दोपहर से प्रारंभ हुई. मौसम के बदलाव को देखते हुए जिले के किसान अच्छी बारिश होने की कामना कर रहे हैं. वहीं मौसम सुहावना हो जाने से बाजार में दोपहर के समय में भी काफी चहल-पहल रही. लोग छोटे बच्चों को भी लेकर बाजार में निकलते दिखे. कई निजी शिक्षण संस्थान भी खोल दिए गए हैं.
जिले में बारिश होने पर खेती और किसानों को होगा लाभ :
25 मई से रोहिणी नक्षत्र का प्रारंभ शुरू हो रहा है. जिले में बारिश की संभावना जतायी जा रही है. इससे जिले के किसानों में खुशी है. यदि जिले में अच्छी बारिश होती है तो किसानों को खरीफ फसल बोने के लिए खेती की तैयारी करने में सुविधा होगी और एकदम सही समय पर खरीफ फसल का बिचड़ा किसान खेतों में गिरा सकेंगे. जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार बताते हैं कि खरीफ की खेती आरंभ करने का बिल्कुल सही समय है. यदि ऐसी समय में अच्छी बारिश हो जाती है तो समय पर खरीफ फसल की खेती किसान आरंभ कर सकेंगे और वर्षा होने से किसानों को आर्थिक बचत भी हो जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है