पाकुड़ जिले में हुई घंटों बारिश ने उमस भरी गर्मी से दी राहत, अधिकतम तापमान में तीन डिग्री की कमी

पाकुड़ जिले में शुक्रवार सुबह घंटों हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाये रहे. बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव भी देखा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 5:27 PM
an image

पाकुड़ नगर. पाकुड़ जिले में शुक्रवार सुबह घंटों हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. सुबह के करीब सात बजे से शुरू हुई बारिश 11.30 बजे तक चलती रही. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाये रहे. वहीं शहर में सुबह से हो रही बारिश के कारण कई दुकानें देर से खुली. बारिश के कारण कई जगहों पर जल-जमाव भी देखा गया. बारिश के कारण चुनाव ड्यूटी पर जा रहे मतदान कर्मियों को भी थोड़ी-सी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहरकोल में बनाए गए डिस्पैच सेंटर मैदान में जल-जमाव व कीचड़ की स्थिति बनी रही. इधर, जिले में बीच-बीच में हो रही बारिश से किसान खुश हैं. किसानों की मानें तो बारिश होने से मिट्टी नरम हो रही है. मिट्टी में हल चलाने में काफी आसानी होगी. खेतों की जुताई अच्छे से हो सकेगी. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में तीन डिग्री व न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गयी है. शुक्रवार को जिले में अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहा. मौसम विभाग द्वारा शनिवार को भी बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version