पाकुड़ में दूसरे दिन भी हुई बारिश, किसानों के खिले चेहरे
शहर में दूसरे दिन भी बारिश होने से मौसम सुहाना बना रहा. सोमवार की सुबह से ही शहर में गरज के साथ बारिश हुई.
पाकुड़ नगर. शहर में दूसरे दिन भी बारिश होने से मौसम सुहाना बना रहा. सोमवार की सुबह से ही शहर में गरज के साथ बारिश हुई. बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. बारिश सुबह करीब आठ बजे शुरू हुई, जो रुक-रुक कर करीब दोपहर दो बजे तक हुई. बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान व न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है. इस दौरान शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले सात दिनों तक जिले में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. इधर बारिश होने से किसानों के चेहरे में खुशी देखी गयी. जिले के ज्यादातर किसान अबतक धान का बिचड़ा खेतों में नहीं डाल पाए हैं. बारिश नहीं होने के कारण जलस्तर भी काफी नीचे चला गया है. लोगों को पानी के लिए भी परेशानी हो रही है. अगर मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बारिश होती है तो किसान अच्छी तरह से खेती कर पायेंगे. वहीं भूजलस्तर भी बढ़ने की संभावना है, जिससे पानी के लिए हो रही परेशानी कुछ हद तक दूर हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है