रक्षाबंधन आज, शुभ मुहूर्त दोपहर 1.30 से रात के 9.08 तक
राखी की खरीदारी को लेकर बाजारों में रौनक रही. बाजार में 600 रुपये तक की राखियां बिकीं.
पाकुड़. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड इलाकों में रक्षा बंधन पर्व को लेकर तैयारी जोरों पर देखी जा रही है. भाई-बहन के अटूट प्रेम व सौहार्द के प्रतीक इस पर्व की रौनक बाजारों में दिख रही है. शहर में विभिन्न चौक-चौराहों पर रंग-बिरंगी राखियों की दुकान सजायी गयी है. युवतियां, महिलाएं राखी और रक्षा सूत्र की खरीददारी करने में जुटी रहीं. छोटे बच्चों की कलाई पर राखी बांधने के लिए कार्टून वाली राखी जिसमें मोटू-पतलू, डोरेमोन व अन्य कार्टून कैरेक्टर वाली राखियां खूब लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. बाजारों में स्टोन लगी राखियां भी उपलब्ध हैं. लेकिन स्टोन लगी राखियों की रेंज महंगी रही. दुकान पर 20 रुपये से लेकर 600 रुपये तक की राखी उपलब्ध रही. स्टोन लगी राखी, घड़ी, श्रीगणेश आदि की आकृति वाली राखी की मांग अधिक रही. दुकानदारों की मानें तो डिजाइनर राखियों की कई रेंज बाजार में उपलब्ध है. 20 रुपये से लेकर 600 रुपये तक की राखियां बाजार में बिक रही. बता दें कि इस बार सोमवार को रक्षा बंधन मनाया जाएगा, जिसका शुभ मुहूर्त दोपहर के 1:30 से शुरू है. पंडित अश्वनी कुमार झा का कहना है कि भद्रा के चलते इस बार 19 अगस्त को रक्षा बंधन मनेगा. लेकिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1.30 बजे से रात 9:08 बजे तक रहेगा. बताया कि शुभ मुहूर्त में ही रक्षा बंधन के अवसर पर राखी बंधवाने का काम करें क्योंकि रक्षा बंधन के दिन बहनें अपने भाईयों की लंबी उम्र और सुखी जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं. वहीं भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है