21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट बैंक के कर्मियों ने रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. इसमें बैंक के शाखा प्रबंधक व कर्मचारियों ने भाग लिया. इस दौरान शहरवासियों से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गयी.

पाकुड़. लोकतंत्र के इस महापर्व पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से गुरुवार को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सहायक महाप्रबंधक प्रशांत कुमार झा के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान बैंक के शाखा प्रबंधक व कर्मचारियों ने भाग लिया. जागरूकता रैली स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से लेकर बस स्टैंड तक गयी. इस दौरान शहरवासियों से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गयी. इसके अलावा जागरूकता अभियान में उपस्थित अपने सभी साथियों को शाखा प्रबंधक ने 1 जून को अपने पूरे परिवार के साथ बूथ पर जाकर मतदान कर इस पर्व को सफल बनाने की अपील की. साथ ही बताया कि 1 जून को लोकसभा का चुनाव होना है. यह लोकतन्त्र का सबसे बड़ा पर्व है. मतदान करना हम सब का फर्ज है. बताया कि लोगों को जागरूक होकर मतदान करना चाहिए. अधिक मतदान करके ही देश में मजबूत लोकतंत्र बनाया जा सकता है. बिना किसी डर के स्वतंत्र रूप से मतदाताओं को मतदान करना चाहिए ताकि बेहतर सरकार का निर्माण हो सके. मौके पर एलडीएम मनोज कुमार, संतोष कुमार, गौरव शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें