हवन के साथ ही रामकथा महायज्ञ का समापन
प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीश्री 1008 बूढ़ा बाबा शिवमंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय रामकथा सोमवार को महायज्ञ के साथ संपन्न हो गया.
महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीश्री 1008 बूढ़ा बाबा शिवमंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय रामकथा सोमवार को महायज्ञ के साथ संपन्न हो गया. कथावाचक पंडित रविशंकर ठाकुर ने अपने पुरोहितों के साथ सैकड़ो श्रद्धालुओं के बीच भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र पर भावपूर्ण ढंग से वर्णन किया. इसके बाद मंदिर परिसर में हवन कर महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर राजहंस झा, संतोष कुमार, प्रमोद कुमार, श्री रामनवमी अखाड़ा समिति के अशोक वर्मा, शुभम भगत, विष्णु पांडा आदि श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है