रानीपुर परगना नदी का तट बना पसंदीदा पिकनिक स्पॉट
रानीपुर परगना नदी का तट बना पसंदीदा पिकनिक स्पॉट
प्रतिनिधि, हिरणपुर हिरणपुर प्रखंड की रानीपुर परगना नदी का तट भारी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं. तट के चारों ओर हरी भरी प्राकृतिक वादियां आकर्षण का एक बेहतर केंद्र है. केंदुआ पंचायत अंतर्गत धरनीपहाड़ में दूर-दराज से लोग पहुंचकर वनभोज का लुत्फ उठाते हैं. पहाड़ी चट्टान पर स्थित भगवान शिव मंदिर में माथा टेकते है. पिकनिक सैलानियों ने हर्षोल्लास के साथ गाजे-बाजे के साथ थिरकते हुए विभिन्न व्यंजनों के साथ सामूहिक भोज का आनंद उठाते हैं. उधर, तोड़ाई नदी किनारे, तेतुलिया, झरनाटोला पहाड़ आदि जगहों में लोगों की पिकनिक के लिए काफी जमघट होता है. उधर, पुलिस प्रशासन भी शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह मुस्तैदी से तैनात रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है