दुष्कर्म का आरोपी केरल से गिरफ्तार
पाकुड़िया थाना कांड संख्या 47/24 के नामजद आरोपी सफदर अली (28) ग्राम नरपतनगर जिला रामपुर थाना स्वार उत्तर प्रदेश को पुलिस ने केरल से गिरफ्तार कर पाकुड़िया थाने लाई.
पाकुड़िया. पाकुड़िया थाना कांड संख्या 47/24 के नामजद आरोपी सफदर अली (28) ग्राम नरपतनगर जिला रामपुर थाना स्वार उत्तर प्रदेश को पुलिस ने केरल से गिरफ्तार कर पाकुड़िया थाने लाई. उससे पूछताछ व उसका स्वास्थ्य जांच कराने के बाद उसे पाकुड़ कारा भेज दिया. ज्ञात हो कि पुलिस को इसकी लंबे समय से तलाश थी. नीतू परवीन (काल्पनिक नाम) ने इस व्यक्ति पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था. अनुसंधान के क्रम में पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत एवं एसआइ बिरसा मुंडा ने आरोपी को केरल के उरातूपेटा शहर के एक वेल्डिंग गैराज से पकड़ने में कामयाबी हासिल की. यह जानकारी पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है