रसोईया संघ की बैठक में चार माह से मानदेय नहीं मिलने को लेकर चर्चा
राज्य उपाध्यक्ष सह प्रभारी कहा कि अपनी ही सरकार में हम लोगों को भीख मांगना पड़े, यह बहुत ही चिंताजनक बात है.
महेशपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में शनिवार को एआईसीसीटीयू से संबद्ध झारखंड राज्य विद्यालय रसोइया संघ इकाई महेशपुर की मासिक बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मोसोदी हेंब्रम व संचालन सचिव रानी किस्कू ने किया. बैठक में पिछली बैठक की समीक्षा की गयी. बैठक में मुख्य रूप संघ के राज्य उपाध्यक्ष सह प्रभारी भुण्डा बास्की शामिल हुए. राज्य उपाध्यक्ष सह प्रभारी कहा कि अपनी ही सरकार में हम लोगों को भीख मांगना पड़े, यह बहुत ही चिंताजनक बात है. आज बैठक के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से आग्रह करता हूं कि अविलंब रसोइया कर्मी से हुई वार्ता पर सकारात्मक कदम लिया जाय, नहीं तो फिर अपनी ही सरकार के विरोध में लड़ाई तेज करना पड़ेगी. कहा कि 6 अगस्त को राज्य कमेटी की बैठक रांची में हुई थी. उसी दिन निर्णय लिया गया कि आगामी 23 अगस्त से राजभवन रांची के समक्ष अनिश्चितकालीन महाधरना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. संघ के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि सरकार का वादा देखते- देखते पांच साल बीत चुका है, लेकिन रसोइया कर्मी के सवालों पर सरकार चुप्पी साधे हुई है. मौके पर सुशांति हेंब्रम, होपन कुड़ी हेंब्रम, सुशीला हेंब्रम, नाजिरा बेगम, सावित्री देवी, मीमा खातून, पारूली माल, सिमोली माल, लील टुडू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है