14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविदास समाज ने संत रविदास की मनायी जयंती

संत रविदास समिति की ओर से माघी पूर्णिमा पर बुधवार को संत रविदास की 646वीं जयंती मनायी गयी.

हिरणपुर. संत रविदास समिति की ओर से माघी पूर्णिमा पर बुधवार को संत रविदास की 646वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रविदास समाज के महिला-पुरुष मौजूद थे. समाज के विजय रविदास, उज्ज्वल रविदास, राधेश्याम रविदास, जितेंद्र दास आदि ने संत रविदास की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया. सामाजिक कार्यकर्ता दीपक साहा ने कहा कि संत रविदास जी के बताये मार्ग पर सभी को चलने की आवश्यकता है. इनकी भक्ति भावना, आत्म निवेदन की एकाग्रता, निश्छल व निष्कपट व्यवहार की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैल हुई है. वहीं राधेश्याम रविदास ने कहा कि संत रविदास जीवन के अंतिम क्षणों तक आध्यात्मिक क्षेत्र में ख्याति के चरम पर पहुंच गये थे. उन्होंने इनके सिद्धांत एवं आदर्शों को व्यावहारिक जीवन में अपनाने की बात कही. मौके पर विकास रविदास, कुंदन रविदास, विक्रम रविदास, बाबुराम रविदास, अमन रविदास, अंकित रविदास, मुन्ना रविदास, राजा रविदास, फोटो रविदास आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें