पाकुड़ नगर. उपायुक्त मनीष कुमार समाहरणालय सभागार में जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्याओं से अवगत हुए. जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया. उपायुक्त ने समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारी को मामले की जांच कर त्वरित समाधान करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में रोजगार, चौकीदार नियुक्ति व जमीन से संबंधित मामले को लेकर आवेदन व शिकायतें प्राप्त हुई थी. सभी आवेदनों की भौतिक जांच करते हुए उसका समाधान जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन में आसानी हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है