विधि व्यवस्था नियंत्रण के लिए सख्ती बरतें : एसडीपीओ

बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 12:11 PM

पाकुड़. अनुमंडल पुलिस कार्यालय में एसडीपीओ दयानंद आजाद की अध्यक्षता में शनिवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान सदर अनुमंडल क्षेत्र के पुलिस निरीक्षक व थाना प्रभारी उपस्थित थे. बैठक में लंबित मामलों की समीक्षा की गयी. इसके साथ अपराध नियंत्रण, पूर्व में हुए अपराध के उद्भेदन, फरार चल रहे वारंटी की गिरफ्तारी सहित अन्य बिदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक के दौरान एसडीपीओ दयानंद आजाद ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करते हुए सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता के पालन में सख्ती बरतें. इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो, यह सुनिश्चित करें. इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र में अपराध नियंत्रण करने, फरार चल रहे वारंटी को तत्काल गिरफ्तार करने, आपराधिक व असामाजिक तत्वों की गतिविधि पर नजर रखते हुए कठोर कार्रवाई करने, क्षेत्र स्थान बदलकर नियमित रूप से वाहनों की जांच करने, सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने, शराब तस्करी पर सख्त कार्रवाई करने, थाना में आये आगंतुकों के साथ अच्छा व्यवहार करने के साथ-साथ उनकी शिकायतों को गंभीरतापूर्वक निष्पादन करने का निर्देश दिया. कहा कि यदि थानेदार के स्तर से मामले में किसी प्रकार की ढिलाई बरती गयी, तो कार्रवाई तय है. इसके साथ ही जनता से मिली सूचना पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया. रात्रि गश्ती को दुरुस्त करने की बात कही गयी.

Next Article

Exit mobile version