बच्चों को सड़क सुरक्षा की दी गयी जानकारी
जिला परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा कोषांग द्वारा ओपन स्काई स्मार्ट स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम किया गया.
नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ जिला परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा कोषांग द्वारा ओपन स्काई स्मार्ट स्कूल में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम किया गया. कोषांग के रोड इंजीनियर एनालिस्ट मो अजहद अंसारी व आइटी असिस्टेंट अमित कुमार राम ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराया. नियमों के अनदेखी के कारण हादसे होने की संभावना बढ़ जाती है. साथ ही हादसे में अधिकांश मौत नियमों के पालन नहीं करने से ही होता है. बताया कि बाइक चलाते समय अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट पहनना चाहिए. चारपहिया चलाते समय सीट बेल्ट का जरूर इस्तेमाल करना चाहिए. कार्यक्रम के अंत में सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को जिम्मेदार सड़क उपयोगकर्ता बनने की शपथ दिलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है