पाकुड़. आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म नंबर दो पर अभियान चलाकर नौ बच्चा समेत दो अधेड़ का रेस्क्यू किया है. आरपीफ के अनुसार ये बच्चे समेत अधेड़ काम के लिए महाराष्ट्र ले जाये जा रहे थे. आरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि आरपीएफ की टीम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर रही थी. इसी क्रम में प्लेटफॉर्म पर कुछ बच्चे दिखाई दिए. बच्चों से पूछताछ की गयी. पूछताछ के क्रम में पता चला कि उन्हें काम के लिए महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था. सभी बच्चों के चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है. बताया कि मामले को लेकर एक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चांचकी पृथ्वीनगर निवासी समद शेख के रूप में हुई है. रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. बताया कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि यात्रा के दौरान यदि कोई संदिग्ध दिखे तो इसकी सूचना आरपीएफ को दें. ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है