प्रतिनिधि, पाकुड़. आरपीएफ की टीम ने पांच बच्चों की जिंदगी बर्बाद होने से बचा ली है. रेलवे पुलिस ने मानव तस्करी मामले में पांच नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया है. सभी बच्चों को पाकुड़ से रांची ले जाने की तैयारी हो रही थी. रेलवे पुलिस ने अगर समय रहते तत्परता नहीं दिखायी होती तो ये बच्चे भी मानव तस्करी के शिकार हो जाते और फिर शायद अपने घर वापस कभी नहीं आ पाते. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार आरोपी मुर्शिदाबाद जिला के सूति थाना क्षेत्र निवासी नबीरुल इस्लाम बताया जा रहा है. मामले को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी है. गुप्त सूचना मिली थी कि प्लेटफाॅर्म नंबर-दो पर एक मानव तस्कर पांच बच्चों को पाकुड़ से रांची ले जाने की तैयारी में है. गुप्त सूचना के आधार पर अविलंब टीम गठित की गयी. गठित टीम द्वारा प्लेटफाॅर्म नंबर-दो पर छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान के क्रम में उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. उक्त आरोपी के पास से पांच बच्चों को मुक्त कराया गया है. सभी बच्चे बरहरवा थाना क्षेत्र के बिंदुपाड़ा के रहने वाले बताये जा रहे हैं. मुक्त बच्चों को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है. गिरफ्तार आरोपी को लेकर रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
BREAKING NEWS
मानव तस्करी के लिए ले जाये जा रहे पांच बच्चों को कराया मुक्त, आरोपी गिरफ्तार
मानव तस्करी मामले में पांच नाबालिग बच्चों को मुक्त कराया गया है. सभी बच्चों को पाकुड़ से रांची ले जाने की तैयारी हो रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement