फाइलेरिया उन्मूलन में आरआरटी का अहम योगदान
फाइलेरिया उन्मूलन में आरआरटी का अहम योगदान
संवाददाता, पाकुड़ जिले में फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर सोमवार को सीएस ऑफिस के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया. फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए रुग्णता प्रबंधन एवं विकलांगता के रोकथाम पर चर्चा की गयी. मालूम हो कि जिले में फाइलेरिया के कुल 1041 मरीज हैं, जिसमें हाथी पांव के 786 मरीज हैं. कार्यशाला के प्रभारी वीबीडी सलाहकार राजू अग्रवाल एवं अमड़ापाड़ा प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ खालिद अहमद ने फाइलेरिया उन्मूलन की जानकारी दी. बताया गया कि सभी प्रखंड समय से पूर्व माइक्रो प्लान तैयार कर लेंगे. गाइडलाइन के अनुसार, कार्यक्रम को बेहतर तरीके से निष्पादन करेंगे. सभी प्रखंड आरआरटी का गठन कर जिला को खबर करेंगे. कार्यशाला में सभी सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी, सभी वीबीडी सुपरवाइजर्स, फाइलेरिया क्लिनिक के लिए प्रतिनियुक्त कर्मचारी, एमपीडब्ल्यू, एएनएम और पिरामल फाउंडेशन के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है