पाकुड़ : राज्य सरकार की भ्रष्टाचारी नीतियों के कारण केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है. यह दुखद है. उक्त बातें उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रविवार को पाकुड़ परिसदन में प्रेस वार्ता के दौरान कही. श्री सिंह ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट करने की अपील की. कहा कि मोदी के शासनकाल में देश में कानून का राज है. देश आगे बढ़ रहा है. करोड़ों लोगों को कई प्रकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. केंद्र सरकार द्वारा कई प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. महिलाओं का उत्थान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि 2014 के पहले देश के अंदर बम फटते थे. लोगों में भय का माहौल व्याप्त था. शाम होते ही लोग घरों में दुबक जाते थे. देश समस्याओं से ग्रसित था. सभी राज्यों में आतंकवाद, नक्सलवाद का दहशत रहता था. लेकिन जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, इन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गयी. उन्होंने कहा कि 2024 में भी मोदी की सरकार बनेगी. सभी का अपना पक्का मकान होगा. आजादी के बाद जो विधि व्यवस्था चौपट थी, उसको धीरे-धीरे ठीक किया जा रहा है. आदिवासियों के बच्चों की शिक्षा के लिए 50 एकलव्य विद्यालयों की आधारशिला रखी गयी है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अमृत पांडे, प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, जिला उपाध्यक्ष हिसाबी राय, मीरा प्रवीण सिंह, विवेकानंद तिवारी, जयसेन बेसरा समेत अन्य मौजूद थे.
मां नित्यकाली मंदिर का किया दर्शन :
उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कालीबाड़ी स्थित नित्य काली का दर्शन किया. इसके बाद भाजपा जिला कार्यालय में उन्होंने युवाओं के साथ संवाद किया. युवाओं के साथ संवाद के दौरान उन्होंने युवाओं को राजमहल लोकसभा सीट से कमल खिलाने को लेकर मंत्र दिए. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवा देश के भविष्य होते हैं. देश के युवा कल के नेता होंगे. इसलिए इस बार राजमहल लोकसभा सीट से कमल खिलाने का काम युवा करेंगे. वहीं उन्होंने भारत संकल्प यात्रा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.