साफाहोड़ समाज ने मकर संक्रांति पर की अपने इष्टदेव की पूजा
पाकुड़िया प्रखंड स्थित प्रसिद्ध सिदपुर गरम कुंड स्थल पर मकर संक्रांति पर मंगलवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
पाकुड़िया. पाकुड़िया प्रखंड स्थित प्रसिद्ध सिदपुर गरम कुंड स्थल पर मकर संक्रांति पर मंगलवार को आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. आदिवासी साफाहोड़ समाज के हजारों श्रद्धालुओं ने अपने धर्मगुरुओं की अगुवाई में गरमकुंड में आस्था की डुबकी लगाई और भगवान भास्कर, महादेव, श्रीराम, श्री राधाकृष्ण आदि देवताओं की पारंपरिक रीति-रिवाज से पूजा की. श्रद्धालुओं ने ढोल-नगाड़े के साथ झूमते हुए पूजा-अर्चना की. इस अवसर पर सिदपुर में विराट गरम पानी मेले का आयोजन भी हुआ, जो अगले दो दिनों तक जारी रहेगा. मकर संक्रांति के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना के बाद गरम पानी में डुबकी लगाते हुए भगवान से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे. मेले में झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार आदि राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे थे. श्रद्धालुओं ने पूजा स्थलों पर तुलसी पिंड निर्मित कर, पारंपरिक त्रिशूल और झंडे गाड़कर फल, फूल, बेलपत्र, मिष्ठान्न और प्रसाद चढ़ाया. मेले में उमड़ी भीड़ ने मनोरंजन के विभिन्न कार्यक्रमों का भी आनंद लिया. वहीं अमड़ापाड़ा के बांसलोई नदी के तट पर साफाहोड़ सहित अन्य श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी. मेले में सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया था. थाना प्रभारी और पुलिस उपाधीक्षक स्वयं मोर्चा संभालते हुए मेला परिसर में सुरक्षा की निगरानी कर रहे थे. पुलिस और वॉलंटियर पेट्रोलिंग पार्टी ने भीड़ की निगरानी की और विधि व्यवस्था बनाए रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है