सहिया साथियों को मिला कुष्ठ रोग उन्मूलन का प्रशिक्षण
सीएचसी सभागार में शनिवार को सहिया साथियों को कुष्ठ रोग रोकथाम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.
पाकुड़िया. सीएचसी सभागार में शनिवार को सहिया साथियों को कुष्ठ रोग रोकथाम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भरत भूषण भगत और डॉ मंजर आलम ने सहिया साथियों को कुष्ठ रोग की पहचान, लक्षण और उपचार के बारे में जानकारी दी. बताया कि कुष्ठ रोग का आज बेहतर इलाज संभव है और यह कोई पुश्तैनी रोग नहीं है. अगर इस रोग का समय पर जांच और इलाज किया जाए तो इससे पूरी तरह निजात पाई जा सकती है. प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में भी बताया, जैसे कि त्वचा पर हल्के या फीके रंग का दाग, दाग में सूनापन, दर्द या खुजली न होना, हाथ-पैर में कमजोरी या विकृति. आंखों के पलकों में कमजोरी के कारण पूरी तरह बंद न होना आदि भी शामिल है. डॉ. आलम ने सहिया साथियों को निर्देश दिया कि अगर उन्हें कुष्ठ रोग का कोई भी लक्षण दिखाई दें, तो उन्हें तुरंत सीएचसी भेजें, ताकि उनका समय पर इलाज किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है