सहियाओं को मिला पल्स पोलियो अभियान का प्रशिक्षण
महेशपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को पांच क्लस्टर के स्वास्थ्य सहियाओं को पल्स पोलियो अभियान सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया.
महेशपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को पांच क्लस्टर के स्वास्थ्य सहियाओं को पल्स पोलियो अभियान सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया. वही सीएचसी प्रभारी सुनील कुमार किस्कू व बीएम शैलेश कुमार ने अर्जुनदाहा, बिरकिट्टी, पोखरिया, सीलमपुर, रोलाग्राम क्लस्टर के स्वास्थ्य सहियाओं को आठ से 10 दिसंबर को एसएनआइइडी पोलियो बूथ पर शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को खुराक पिलाने को लेकर प्रशिक्षण दिया. बताया कि छूटे हुए बच्चों को नौ व 10 दिसंबर को डोर- टू डोर जाकर पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. मौके पर बीटीटी जिष्णु मालाकार, प्रशांत कुमार पाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है