कुष्ठ रोग पहचान को लेकर सहियाओं मिला प्रशिक्षण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को कुष्ठ रोग पहचान को लेकर सहियाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया.
महेशपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को कुष्ठ रोग पहचान को लेकर सहियाओं को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक डॉ सुनील कुमार किस्कू ने कुष्ठ रोग पहचान करने के लिए पांच क्लस्टरों की सहियाओं को कई जानकारियां दी. प्रशिक्षण ने कहा कि चमड़े में दाग और दाग में सूनापन कुष्ठ रोग की पहचान है. बताया कि सामान्य त्वचा की तुलना में हल्के रंग के लाल अथवा तांबे रंग के दाग, जिनको छूने पर कुछ महसूस नहीं होना भी कुष्ठ रोग के लक्षण हैं. उन्होंने सभी सहियाओं को रोग से पीड़ित लोगों की पहचान कर उन्हें शीघ्र अस्पताल लाने का निर्देश दिया. मौके पर पीएमडब्ल्यू ज्योतिष पासवान, जगरनाथ कुमार, बीटीटी, सहिया आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है