Loading election data...

शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को लेकर सेक्टर अफसरों को दिया गया प्रशिक्षण

लोकसभा आम चुनाव 2024 शांतिपूर्ण एवं त्रुटि रहित संपन्न कराने को लेकर समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिले के सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 9:56 PM

पाकुड़, लोकसभा आम चुनाव 2024 शांतिपूर्ण एवं त्रुटि रहित संपन्न कराने को लेकर समाहरणालय सभागार में सोमवार को जिले के सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनर्स साहीदुल इस्लाम, शमीम अख्तर, विश्वजीत पांडेय, सत्यजीत दास, अरूप दास, मुशर्रफ हुसैन ने बारी-बारी से सेक्टर पदाधिकारी के कार्य एवं दायित्व की जानकारी दी. वहीं इवीएम को जोड़ने, बनावटी मतदान समेत वोटिंग की पूरी प्रक्रिया को पीपीटी एवं वीडियो के माध्यम से बताया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि चुनाव में किसी तरह की त्रुटि नहीं हो इसको लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. चुनाव से संबंधित सभी तरह की शंकाओं का समाधान कर लें. त्रुटि रहित मतदान संपन्न कराने में सेक्टर पदाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. प्रशिक्षण के दौरान परियोजना निदेशक आइटीडीए अरुण कुमार एक्का, जिला कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनीष कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार, सेक्टर अधिकारी डॉ सुशील तिग्गा, बीइइओ सुमिता मरांडी, बर्नाड हांसदा, अमृत औझा, कैलाश भगत, लेलीन दुबे, प्रवीण कुमार दास, एएलएमटी दिलीप कुमार राय आदि थे.

Next Article

Exit mobile version