मैराथन दौड़ में संतोष, अजय व श्यामल को मिला पुरस्कार

जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस और सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 5:02 PM

पाकुड़ नगर. जिला प्रशासन की ओर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस और सड़क सुरक्षा माह के तहत शुक्रवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. यह दौड़ सिदो-कान्हू मुर्मू पार्क स्थित वीआइपी रोड से शुरू होकर सोनाजोड़ी होते हुए वीआइपी रोड पर आकर समाप्त हुआ. दौड़ की शुरुआत उपायुक्त मनीष कुमार, एसपी प्रभात कुमार, उपविकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया, अनुमंडल पदाधिकारी साइमन मरांडी व जिला परिवहन पदाधिकारी संजय पीएम कुजूर ने हरी झंडी दिखाकर की. इस मैराथन दौड़ में लड़कों की श्रेणी में संतोष मुर्मू ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि अजय मरांडी और श्यामल हांसदा ने दूसरा व तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, लड़कियों में बाहामुनि हेंब्रम ने प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया. सुहागनी हांसदा ने दूसरा और आशा हांसदा ने तीसरा स्थान हासिल किया. दौड़ के अंत में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि मैराथन दौड़ का मुख्य उद्देश्य युवाओं को उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना और समाज में एकता व सौहार्द का माहौल बनाए रखना है. उन्होंने सभी को अपने मताधिकार का उपयोग करने और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की भी शपथ दिलाई. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डीएन आजाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version