कई योजनाओं की स्वीकृति व समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान

जिले के विभिन्न पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:42 PM

प्रभात खबर टीम, पाकुड़. जिले के विभिन्न पंचायतों व वार्डों में बुधवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों की समस्याओं से जुड़े आवेदन प्राप्त किए गए. साथ ही कई आवेदनों का निष्पादन ऑन द स्पाॅट किया गया. सदर प्रखंड के जयकिस्टोपुर एवं इसाकपुर पंचायत में लगे शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी अल्फ्रेड मुर्मू एवं बीस सूत्री अध्यक्ष मंसारुल हक, कांग्रेस सोशल मीडिया प्रभारी पियारुल इस्लाम ने शिविर का जायजा लिया. बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ सुगम रूप से प्रदान किया जा रहा है. लोगों को भटकना नहीं पड़े, इसलिए पंचायत में ही शिविर लगाया जा रहा है. वहीं शहर के वार्ड नंबर-17 व 18 में लगाए गए शिविर पर कांग्रेस जिला महासचिव कृष्णा यादव, कांग्रेस नगर अध्यक्ष वंशराज गोप, महासचिव विकास भगत ने झारखंड सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की क्रमवार जानकारी ली. इसके अलावा पाकुड़िया के बनियापसार व मोंगलाबांध पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रो स्टीफन मरांडी, प्रखंड सह बीस सूत्री अध्यक्ष मोतीलाल हांसदा सहित अन्य शामिल हुए. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे. जहां विभिन्न योजनाओं व समस्याओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए. साथ ही कई योजनाओं की स्वीकृति व समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट किया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में आम लोगों में जानकारी का अभाव है. इसलिए सरकार ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है. इसके अलावा महेशपुर के दमदमा, सीतारामपुर व बिरकिट्टी पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष जूली ख्रिस्टमुनि हेम्ब्रम व झामुमो नेत्री उपासना मरांडी शामिल हुईं. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष, झामुमो नेत्री सहित बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, सीओ संजय कुमार सिन्हा सहित अन्य ने बारी- बारी से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए लोगों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version