Loading election data...

आदिवासी समुदाय की संस्कृति, भाषा व अस्तित्व बचाना मुख्य उद्देश्य

विश्व आदिवासी दिवस पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. धनुषपूजा स्थित झामुमो जिला कार्यालय में आदिवासी परंपरानुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गए.

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 5:41 PM

पाकुड़ नगर. विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिले भर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस अवसर पर धनुषपूजा स्थित झामुमो जिला कार्यालय में आदिवासी परंपरानुसार विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष श्याम यादव व जिला सचिव सुलेमान बास्की शामिल हुए. जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि आज पूरे विश्व में आदिवासी दिवस की धूम है. इसका जीता जागता उदाहरण पाकुड़ में भी देखने को मिल रहा है. कहा कि यह दुनियाभर में रहने वाले आदिवासी समुदाय के लोगों की संस्कृति, भाषा और अस्तित्व को बचाने के दृष्टिकोण से मनाया जाने वाला महत्वपूर्ण दिवस है. झामुमो इसे एक बड़े पर्व के रूप में मनाती आयी है. यह भारत के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है. हेमंत सोरेन सरकार का मूल उद्देश्य है कि आदिवासियों व मूलवासियों को मुख्य धारा में लाकर ही झारखंड के विकास की रूपरेखा तय की जा सकती है. इसके लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है. परंतु षड्यंत्रकारी अपनी आदतों से बाज नहीं आते. वह बस सरकार को बदनाम करके अपनी रोटी सेंकना चाहते हैं. राज्य को लगातार पीछे धकेलने में लगे हैं, जो कि राज्य की जनता भी समझ रही है. वहीं जिला सचिव सुलेमान बास्की, युवा जिलाध्यक्ष सुनील टुडू, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जोसेफिना हेंब्रम सहित अन्य ने अपने संबोधन में 1932 का हवाला देते हुए कहा कि यह आदिवासी मूलवासी की सरकार है, जिसमें सभी को अपना अधिकार निश्चित तौर पर दिया जा रहा है. सरकार लगातार आम लोगों के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं लेकर आ रही है. अगर राज्य के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इसी प्रकार से कार्य होता रहा, तो वह दिन दूर नहीं जब राज्य के लोग अपने अधिकारों से परिपूर्ण होकर झारखंड का विकास ही नहीं बल्कि देश के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा करेंगे. मौके पर मिथिलेश घोष, उमर फारूक, सुशीला देवी, हलीम अंसारी, प्रदीप कुमार, राजकिरण तुरी, मुसलोद्दीन शेख, चरण मुर्मू, कोर्नेलियुस हेंब्रम, जहीरुद्दीन मियां, मुकेश सिंह, कुणाल अल्फ़्रेड हेंब्रम, मो असद, तनवीर हुसैन, आफताब आलम, प्रसाद हांसदा, दयानंद भगत, नवीन कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version