Loading election data...

श्रावण मास के दूसरे सोमवार को हर हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिवालय

शहर के शिव शीतला मंदिर, दूधनाथ मंदिर, महाकाल मंदिर, भगत पाड़ा मंदिर आदि शिवालयों में भक्त पूजा अर्चना करते दिखे

By Prabhat Khabar News Desk | July 29, 2024 6:01 PM

पाकुड़/ पाकुड़िया. जिला मुख्यालय समेत प्रखंड इलाकों के शिवालयों में सावन की दूसरी सोमवारी पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के शिव शीतला मंदिर, दूधनाथ मंदिर, महाकाल मंदिर, भगत पाड़ा मंदिर आदि शिवालयों में भक्त पूजा अर्चना करते दिखे. इस दौरान हर-हर महादेव के नारों से शिवालय गूंज उठा. श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना करते देखे गए. पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा उत्साहित दिखी. मंदिरों में जलाभिषेक भी श्रद्धालुओं ने किया. उधर, सत्य सनातन संस्था की ओर से शहर के शिवालयों में नि:शुल्क पूजन सामग्री का वितरण किया जा रहा था. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए संस्था इस प्रकार का कार्य कर रही है. सावन मास के प्रत्येक सोमवार को प्रत्येक शिवालयों में पूजन सामग्री का वितरण किया जायेगा. वहीं, गंगाजल भी लोगों को मुहैया कराया जा रहा है. पाकुड़िया के शिवालय में भगवान शिव की पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गयी. श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर फूल, बेलपत्र, अक्षत, नारियल, केला, दूध, दही, शहद आदि फल-फूल चढ़ाकर पूजा अर्चना की. इसके अलावा प्रखंड के मोंगलाबांध, फुलझींझरी, राजदाहा, चौकिसाल, बन्नोग्राम, गनपुरा आदि ग्राम स्थित शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version