हिरणपुर. मध्य विद्यालय हिरणपुर में मंगलवार को प्रबंध समिति का चुनाव पोषक क्षेत्र के विवाद को लेकर स्थगित कर दिया गया. चुनाव में हाथकाठी, सुंदरपुर, जबरदाहा पंचायत के दर्जनों अभिभावक जमा हुए थे. वहीं पर्यवेक्षक के रूप में बीआरपी पुरेन्द्र कुमार साह व सीआरपी जयंत दत्ता मौजूद थे. इसके बाद उनको जानकारी दी गयी कि एसएमसी के चुनाव में पोषक क्षेत्र के बाहर के लोग हिस्सा नहीं ले सकते. क्योंकि हाथकाठी विद्यालय के पोषक क्षेत्र में नहीं आता है. इसको लेकर कई लोगों ने आपत्ति जतायी. इधर, हाथकाठी के दर्जनों महिला-पुरुष ने चुनाव में हिस्सा नहीं लेने की बात पर जमकर विरोध जताया. उन्होंने बताया कि पूर्व में इस विद्यालय में एसएमसी के अध्यक्ष व सदस्य हाथकाठी के रह चुके तो अभी उन्हें चुनाव में हिस्सा क्यों नहीं लेने दिया जा रहा है. वहीं इसकी कोई सूचना पूर्व में नहीं दी गयी. इस बाबत पर्यवेक्षक ने बताया कि पूर्व में ये विद्यालय हिरणपुर बीआरसी के अधीन आता था. परन्तु वर्तमान में विद्यालय लिट्टीपाड़ा बीआरसी के अधीन है. इसको लेकर पोषक क्षेत्र में भी बदलाव किया गया है. उन्होंने कहा कि पोषक क्षेत्र के विवाद को लेकर चुनाव की प्रक्रिया अगले आदेश तक स्थगित कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है