दो विद्यालय के 94 बच्चों को उपलब्ध कराये गये स्कूल ड्रेस
प्रखंड के दो विद्यालय के 94 बच्चों के बीच शनिवार को स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया.
प्रतिनिधि, पाकुड़िया प्रखंड के दो विद्यालय के 94 बच्चों के बीच शनिवार को स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया. इस क्रम में मध्य विद्यालय मोंगलाबांध में प्रथम एवं द्वितीय वर्ग के कुल 58 बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस व जूता मोजा का वितरण किया गया. वहीं प्राथमिक विद्यालय आमकोना में 36 बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया. इस मौके पर मोंगलाबांध पंचायत समिति सदस्य दीपक साहा, मुखिया करुणा हेंब्रम, प्रधानाध्यापक इबरार आलम, प्राथमिक विद्यालय आमकोना के प्रधानाध्यापक अब्दुल रहीम एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है