एसडीओ ने केकेएम कॉलेज के मुख्य द्वार पर लगे ताला खुलवाया
अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे केकेएम कॉलेज के कर्मियों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर 36 दिनों से ताला लगा रखा था. बुधवार को एसडीओ साइमन मरांडी ने खुलवाया.
पाकुड़. अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे केकेएम कॉलेज के कर्मियों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर 36 दिनों से ताला लगा रखा था. बुधवार को एसडीओ साइमन मरांडी ने खुलवाया. मौके पर कॉलेज के प्राचार्य युगल झा समेत हड़ताली कर्मी मौजूद रहे. शिक्षकेतर कर्मचारी संघ, पाकुड़ सह संयुक्त सचिव सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के नीरज कुमार ने बताया कि अपनी मांग सातवें वेतनमान, एसीपी व एमएसपी का लाभ देने को लेकर एसकेएमयू दुमका के प्रक्षेत्रीय कर्मचारी संघ के आह्वान पर 26 नवंबर से ही विरोध किया जा रहा है. नौ दिसंबर से कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला जड़ा गया था. इस दौरान किसी प्रकार की परीक्षाएं बाधित नहीं होने दी गयी थी. करीब 50 दिन बीत गए, लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी. इससे कालेज कर्मियों में रोष व्याप्त है. एसडीएम के निर्देश पर कॉलेज के मुख्य द्वार का ताला खोल दिया गया है, लेकिन अपनी मांगों को लेकर संघ के आह्वान पर विरोध जारी है. कॉलेज परिसर में ही कर्मचारी विरोध में है. वहीं मामले को लेकर कॉलेज के प्राचार्य युगल झा ने बताया कि कॉलेज के मुख्य द्वार पर ताला बंद होने से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था. विश्वविद्यालय के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन के मदद से कॉलेज का ताला खुलवाया गया है. कॉलेज कर्मचारी अभी भी हड़ताल पर हैं. इसकी सूचना विश्वविद्यालय को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है