एसडीपीआइ ने गृह मंत्री से की माफी मांगने की मांग

एसडीपीआइ ने गृह मंत्री से की माफी मांगने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 5:15 PM
an image

प्रतिनिधि, पाकुड़ शनिवार को पुराना सदर अस्पताल के समीप एसडीपीआइ के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताते हुए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान एसडीपीआइ झारखंड महासचिव हंजेला शेख ने कहा कि आंबेडकर साहब के खिलाफ अमित शाह की टिप्पणी दलित समुदाय के प्रति उनके रवैये को दर्शाती है. वह धर्मनिरपेक्ष देश के गृह मंत्री बनने के लायक नहीं हैं. शाह को इस अपमानजनक टिप्पणी के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. प्रदेश संगठन महासचिव हबीबुर रहमान ने कहा कि अमित शाह जिस पद पर हैं, वह देश के संविधान की ही देन है. इसके साथ कभी भी किसी तरह का अमानवीय टिप्पणी बर्दाश्त नही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version