ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन
ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल पाकुड़ में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ बच्चों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की तथा बच्चों के विकास के लिए मार्गदर्शन दिया.
पाकुड़ नगर. ओपेन स्काई स्मार्ट स्कूल पाकुड़ में सत्र 2024-25 के लिए प्रथम अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें शिक्षकों ने अभिभावकों को हाल में सम्पन्न हुई जांच परीक्षा के परिणाम से अवगत कराया एवं मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाएं दिखायी. शिक्षकों ने अभिभावकों के साथ बच्चों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की तथा बच्चों के बेहतर विकास के लिए मार्गदर्शन दिया. साथ ही उनकी शिकायतों एवं सुझावों को सुना. विद्यालय के निदेशक मनोज भगत ने कहा कि अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी की बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका है. उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें. विद्यालय द्वारा डायरी, व्हाट्सअप या फोन द्वारा भेजे गए संदेशों को गंभीरता से लें. कहा कि विद्यालय के संपर्क में रहें तथा अपनी शिकायतों एवं सुझावों से विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों को अवगत कराते रहें. इससे हम अपनी कमियों एवं त्रुटियों को दूर कर सकें. संगोष्ठी को सफल बनाने में विद्यालय के रंजन कुमार, निहारिका देवी, प्राणु प्रधान, प्रीतम कुमार, शुभांकर मल्लिक, ज्योति बास्की, देवाशीष रॉय, मीरू मरांडी, कल्याणी देवी, विद्या सिन्हा, सारा बास्की, कुमार सानू, ज्योत्स्ना भौमिक, सेजल खेतान झा, नेहा किस्कू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है