विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर संगोष्ठी आयोजित
जनजाति विकास अभिकरण की ओर से विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
पाकुड़ नगर. सूचना भवन सभागार में बुधवार को समेकित जनजाति विकास अभिकरण की ओर से विश्व अल्पसंख्यक दिवस पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, परियोजना निदेशक आइटीडीए अरुण कुमार एक्का, जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू एवं जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि अल्पसंख्यक अधिकार दिवस 18 दिसंबर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की सुरक्षा और उनके कल्याण के प्रति समाज में जागरुकता फैलाना है. यह दिवस अल्पसंख्यकों के सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक अधिकारों को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है. सरकार ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बहुत सारे अधिकार दिए हैं. शिक्षा एवं जागरुकता के अभाव में लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है