अनुकंपा के आधार पर सात लोगों में बांटे गये नियुक्ति पत्र
अनुकंपा समिति की बैठक में लिए गये फैसले के आधार पर बुधवार को सात लोगों के बीच डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार ने नियुक्ति-पत्र का वितरण किया.
पाकुड़. अनुकंपा समिति की बैठक में लिए गये फैसले के आधार पर बुधवार को सात लोगों के बीच डीसी मनीष कुमार व एसपी प्रभात कुमार ने नियुक्ति-पत्र का वितरण किया. डीसी ने अपने कार्यालय कक्ष में एक निम्नवर्गीय लिपिक और छह अनुसेवकों को नियुक्ति-पत्र दिया. इस दौरान डीसी ने अनुशासित व कर्तव्यनिष्ठ होकर हमेशा सजग रहने का निर्देश दिया. मालूम हो कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्त होने वालों के पिता चौकीदार के पद पर कार्यरत थे, जिनके निधन के बाद उनके आश्रित को नियुक्ति-पत्र दिया गया.
इन्हें मिला नियुक्ति-पत्र :
जयप्रकाश मालतो (निम्नवर्गीय लिपिक), प्रकाश राजवंशी (अनुसेवक), राजेश तुरी (अनुसेवक), सुरज रविदास (अनुसेवक), संजय देहरी (अनुसेवक), धन्यंजय मड़ैया (अनुसेवक), बापुन राजवंशी (अनुसेवक) को नियुक्ति-पत्र दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है