कागजपुर-वन व टू के लिए सेविका-सहायिका चयनित

कागजपुर गांव के आंगनबाडी केंद्र में सेविका व सहायिका चयन को लेकर बुधवार को आमसभा हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 6:34 PM

महेशपुर. कागजपुर गांव के आंगनबाडी केंद्र में सेविका व सहायिका चयन को लेकर बुधवार को आमसभा हुई. मौके पर बीडीओ सह सीडीपीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, महिला पर्यवेक्षिका चंद्रा रविदास, मुखिया मुन्नी मरांडी उपस्थित थे. आमसभा में कागजपुर-वन में सेविका के लिए आठ व कागजपुर- टू में सहायिका पद के लिए छह आवेदन प्राप्त हुए. इसमें कागजपुर -वन आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सहेली परवीन व कागजपुर-टू में सहायिका पद के लिए साजिदा खातून के सर्वाधिक योग्यता को देखते हुए सेविका और सहायिका पद के लिए चुना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version