किसी भी प्रकार की समस्या अभिभावकों से करें साझा: एसडीपीओ

किसी भी प्रकार की समस्या अभिभावकों से करें साझा: एसडीपीओ

By Prabhat Khabar News Desk | December 11, 2024 6:49 PM

प्रतिनिधि, महेशपुर महेशपुर एसडीपीओ विजय कुमार बुधवार को गढ़बाड़ी उच्च विद्यालय पहुंचे. उन्होंने स्काउट गाइड सहित अन्य छात्र- छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि 18 साल से कम उम्र के बच्चे वाहन न चलायें, अन्यथा पकड़े जाने पर परिजनों को सजा हो सकती है. वहीं, जो 18 साल से ऊपर के हैं, बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें. वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे हादसे की आशंका रहती है. वहीं अगर कोई आपको ब्लैकमेल करता है या फिर कोई समस्या है तो गलत कदम न उठाएं. अपनी समस्या को परिजनों से साझा जरूर करें. साथ ही यातायात नियमों को लेकर अपने परिजनों को भी जागरुक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version