चित्रांकन में शिल्पी रक्षित ने लाया प्रथम स्थान, 286 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में देवघर सत्संगनगर के उत्सृजी एवं पाकुड़ अंशु कला केंद्र द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस एवं माताओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 5:45 PM

संवाददाता, पाकुड़. शहर के रानी ज्योतिर्मयी स्टेडियम में रविवार को देवघर सत्संगनगर के उत्सृजी एवं पाकुड़ अंशु कला केंद्र द्वारा चित्रांकन प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस एवं माताओं के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रातः 9:45 से प्रारंभ होकर 1:00 बजे तक किया गया. इस प्रतियोगिता में 286 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. चित्रांकन प्रतियोगिता में चार ग्रुप बनाया गया था. इसमें ग्रुप-ए में क्लास 1-3 के बच्चे, ग्रुप बी में 4-6 के बच्चे, ग्रुप सी में 7-9 के बच्चे और ग्रुप डी में क्लास 10-12 के बच्चे शामिल हुए. ग्रुप-ए में अन्नू प्रिया ने प्रथम स्थान, तनिष्था दास ने दूसरा और प्रतीक नंदी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं ग्रुप-बी में मनीत प्रिया ने प्रथम, सौम्या भगत ने द्वितीय और अनन्या मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. ग्रुप-सी में हरिओम कुमार ने प्रथम, अंशिका गोयल ने दूसरा और भूमि श्रेया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं ग्रुप-डी में शिल्पी रक्षित ने प्रथम स्थान, दिव्यांक राज घोष ने दूसरा स्थान और प्रथम राज ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में मायरा फारुखी ने प्रथम स्थान, जयश्री मंडल ने दूसरा स्थान और अणु मंडल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं महिलाओं की रंगोली प्रतियोगिता में सुदिप्ता पॉल ने प्रथम स्थान, शबनम हुसैन ने दूसरा स्थान और कविता कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. सभी विजेताओं को अतिथियों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. प्रतियोगिता के दौरान देवघर एवं कोलकाता से प्रमुख कलाकार पहुंचे हुए थे. इनमें पवन राय, तपन कर्मकार, चंदन मंडल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान अतिथियों ने कहा कि उत्सृजी कला उत्सव का एकमात्र उद्देश्य बच्चों को कला के प्रति जागरूक करना है. कला को केंद्रबिन्दु में रखकर हमें अक्षर, भाषा और शब्द का ज्ञान हुआ है. प्रतियोगिता को सफल बनाने में अंशु कला केंद्र के सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version