हर-हर महादेव व बोल बम के जयकारे से गूंजा शिवालय

श्रावण मास की पहली सोमवारी पर पूजा के लिए शिवालयों में उमड़ी भीड़.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 4:56 PM

आस्था. श्रावण मास की पहली सोमवारी पर पूजा के लिए शिवालयों में उमड़ी भीड़

22 जुलाई

फोटो संख्या- 07

कैप्शन- पूजा अर्चना करते श्रद्धालु

प्रतिनिधि, पाकुड़

जिला मुख्यालय समेत प्रखंड इलाकों के शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी पर भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के शिव शीतला मंदिर, दूधनाथ मंदिर, महाकाल मंदिर, भगतपाड़ा मंदिर आदि मंदिरों में भक्त पूजा-अर्चना करते देखे गये. इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारे से शिवालय गूंज उठा. श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना करते नजर आये. मंदिरों में जलाभिषेक भी किया. श्रावण मास की पहली सोमवारी को फलों की कीमतों में भी इजाफा देखा गया. आम 70 से 80 रुपये किलो बिके तो केला 40 से 50 रुपये प्रति दर्जन बिके. अगर देखा जाए तो पिछले दिनों की तुलना में केला में 10 से 20 रुपये की बढ़ोतरी देखी गयी. आम में 10 रुपये बढ़ोतरी रही. खीरा 60 रुपये किलो व पपीता 50 से 60 रुपये किलो बिका.

संत्य सनातन संस्था ने पूजन सामग्री का किया वितरण

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सत्य सनातन संस्था की ओर से शहर के शिवालयों में पूजन सामग्री का वितरण किया जा रहा था. संस्था की ओर से फूल, बेलपत्र, कच्चा दूध आदि का वितरण किया जा रहा था. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रंजीत कुमार चौबे ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए संस्था इस प्रकार का कार्य कर रहा है. श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को शिवालियों में पूजन सामग्री का वितरण किया जायेगा. गंगाजल भी लोगों को मुहैया कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version