जेल से छुटे बदमाशों पर पैनी नजर रखें थानेदार : एसडीपीओ

एसडीपीओ विजय कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में क्राइम मीटिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 5:07 PM

महेशपुर. एसडीपीओ विजय कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में क्राइम मीटिंग की. बैठक में एसडीपीओ ने बारी-बारी से थानों के लंबित कांडों, यूडी से संबंधित लंबित केस, पूर्व से विगत माह तक के सभी प्रकार के लंबित व प्रतिवेदित कांडों की समीक्षा की. उसके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने अंतरराज्यीय अपराधियों पर विशेष निगरानी रखने का भी सख्त निर्देश दिया. बैठक में फिरारियों की सूची तैयार कर सत्यापन करने, वारंटियों की गिरफ्तारी करने, नियमित रूप से दिवा, संध्या और रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया. कहा कि जेल से मुक्त हुए अपराधियों जिनमें आर्म्स एक्ट, लूट, डकैती वाले अपराधियों पर विशेष निगरानी रखें. गणेश पूजा, विश्वकर्मा पूजा व पैगंबर के जन्म दिवस को लेकर भी कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में अमड़ापाड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता, महेशपुर थाना प्रभारी सन्नी सुप्रभात, पाकुड़िया थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह, रदीपुर ओपी प्रभारी विवेक कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version