थानेदार लूट व चोरी की घटना का जल्द करें उद्भेदन : एसपी

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को एसपी प्रभात कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 5:53 PM

पाकुड़. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को एसपी प्रभात कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध नियंत्रण गोष्ठी की. बैठक में थाना वार कांडों की समीक्षा की गयी. जनवरी के अंत तक 431 कांडों की संख्या घटकर 400 के नीचे लाने की बात कही गयी. वही बैठक में पाकुड़िया एवं हिरणपुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई चोरी व लूट की घटना का उद्भेदन नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की गयी. पाकुड़िया व हिरणपुी थाना प्रभारी को एक सप्ताह के भीतर मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया. पुलिस निरीक्षक, महेशपुर प्रभाग बाबूराम भगत को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया. बैठक में सभी कांडों की समीक्षा कर प्रत्येक सप्ताह प्रतिवेदन समर्पित करने, कोयला चोरी एवं कोयला रोड में ट्रैकों से ईंधन की चोरी में संलिप्त लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैद रहने, वारंटी के धर कुर्की जब्ती करने, जनता से प्राप्त शिकायत पत्रों पर त्वरित जांच कर कार्रवाई करने, सड़क दुर्घटना को नियंत्रण करने, यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर प्रत्येक दिन वाहन जांच अभियान चलाने, न्यायालय से प्राप्त परिवाद पत्र पर एफआइआर दर्ज करने का भी निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version