23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकुड़ : जूता-चप्पल दुकानदार से हुई छिनतई, बदमाशों ने चाकू से वार कर किया घायल

पाकुड़ में जूता-चप्पल के दुकानदार से छिनतई के दौरान बदमाशों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पाकुड़, रमेश भगत : पाकुड़ नगर थाना क्षेत्र के किताझोर के पास अज्ञात बदमाशों ने छिनतई कर एक दुकानदार को चाकू से वार कर घायल कर दिया है. पुलिस घटनास्थल में पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार मो. तारिक परवेज अपने दुकान बंद कर घर जा ही रहा था. अचानक तीन बदमाश उसके पास पहुंचे. इस दौरान छिनतई का प्रयास करने लगा. इस बीच एक बदमाश रिवाल्वर निकालकर गोली भी चलाई. हालांकि तारिक को गोली नहीं लगी. इस बीच एक बदमाश ने उसपर चाकू से वार कर घायल कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दिया है. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. अबतक छिनतई कितने की हुई है. इसका खुलासा नहीं हो पाया है.

Also Read : आम आदमी पर महंगाई की मार, प्याज 40 तो टमाटर 80 रुपए के पार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें