पाकुड़िया. बीडीओ सोमनाथ बनर्जी के निर्देश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह जेइ लालू रविदास ने शनिवार को बद्रीकुंड, रामघाटी, तेगुड़िया, सोरला एवं बोन्नोग्राम सहित कई ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न दुकानों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई दुकानदारों को तंबाकू गुटखा आदि निषिद्ध पदार्थ बिक्री करते पाया. इस पर कार्रवाई करते हुए 18 सौ रुपये का जुर्माना वसूला. साथ ही दुकानदारों को तंबाकू उत्पाद बिक्री नहीं करने की चेतावनी दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है