हिरणपुर. नये प्रभारी एमओ संतोष कुमार ने प्रखंड के सभी डीलरों के साथ बुधवार को बैठक की. बैठक में एनएफएसए के तहत चावल-गेंहू, नमक-चीनी, धोती-साड़ी, दाल, ग्रीन चावल समय से वितरण करने का निर्देश डीलरों को दिया गया. वहीं राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी भी कराने का भी निर्देश दिया. बैठक के दौरान जिस डीलर का अक्तूबर माह में चना दाल का वितरण 90 प्रतिशत से कम था उससे स्पष्टीकरण पूछा गया. साथ ही फरवरी 2024 में ग्रीन चावल वितरण में शिथिलता बरतने वाले 29 डीलरों से शोकॉज पूछा गया है. बैठक में नौ डीलर अनुपस्थित थे उन्हें भी अनुपस्थित रहने का कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है