बैठक में अनुपस्थित तीन डीलरों को शो-कॉज
प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को डीलरों की मासिक बैठक हुई. बैठक में अनुपस्थित रहे तीन पीडीएस डीलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.
हिरणपुर. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को डीलरों की मासिक बैठक हुई. अध्यक्षता एमओ संतोष कुमार ने की. बैठक में अनुपस्थित रहे तीन पीडीएस डीलरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. बैठक के दौरान एनएफएसए दिसंबर 2024, ग्रीनकार्ड, राशन , दाल व धोती-साड़ी वितरण की स्थिति की समीक्षा की गई. एमओ ने सभी डीलरों को समय से राशन के साथ-साथ दाल, चीनी, धोती-साड़ी के वितरण में तेजी लाने को कहा. दुकानों में निरीक्षण पंजी के साथ साथ यूनिट व शिकायत पंजी रहना आवश्यक है. एमओ ने कहा कि जो लाभुक छह माह से ज्यादा समय से राशन का उठाव नहीं कर रहे हैं, वैसे राशन कार्डधारी का राशन कार्ड निरस्त करने की अनुशंसा की जायेगी. ई-केवाइसी को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है