पशु रोगों पर नियंत्रण में दिखायें गंभीरता: डीसी

पशु रोगों पर नियंत्रण में दिखायें गंभीरता: डीसी

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 6:18 PM
an image

नगर प्रतिनिधि, पाकुड़ उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में सभागार में पशुपालन विभाग और झारखंड मिल्क फेडरेशन के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. बैठक में कृत्रिम गर्भाधान और टीकाकरण से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. उपायुक्त ने कार्यकर्ताओं को तन्मयता से काम करने और रोगों पर नियंत्रण पाने का निर्देश दिया, जिससे नस्ल सुधार और दूध उत्पादन बढ़ सके. उन्होंने पशुधन गणना और विभागीय कार्यों पर समय सीमा का पालन करने पर जोर दिया और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पशु आपूर्तिकर्ताओं को निर्देश दिये. झारखंड मिल्क फेडरेशन ने दुग्ध सहकारी समितियों के गठन और दूध संग्रहण केंद्रों पर चर्चा की. उपायुक्त ने पाकुड़ जिले में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन का सहयोग देने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version