आठ सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक संघ की हुई बैठक, समस्याओं के समाधान को लेकर झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ ने की बैठक
बैठक में मुख्य रूप से शिक्षकों के नियमित वेतन भुगतान, विद्यालयों में रात्रि पहरेदार एवं सफाई कर्मी की नियुक्ति करने को लेकर विमर्श किया गया
पाकुड़. झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ जिला शाखा पाकुड़ की ओर से आठ सूत्री मांगों को लेकर रविवार को रानी ज्योतिर्मय बालिका उच्च विद्यालय में बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष कौशर कबीर ने की. बैठक में मुख्य रूप से शिक्षकों के नियमित वेतन भुगतान, विद्यालयों में रात्रि पहरेदार एवं सफाई कर्मी की नियुक्ति करने को लेकर विमर्श किया गया. इसके अलावा प्रखंड के डीडीओ विद्यालयों से अन्य विद्यालयों को टैगिंग करने, अध्यापकों की मासिक बैठक पूर्व की भांति जारी रखने, कार्यालय सहायकों द्वारा प्राध्यापक, प्रभारी प्राध्यापक के साथ अभद्र व्यवहार करने पर रोक लगाने, नियमानुसार जिला संघ के पदाधिकारी के साथ त्रैमासिक बैठक आयोजित करने, माह के तीसरे शनिवार के अवकाश के दिन शिक्षा अदालत जारी रखने समेत अन्य समस्याओं को लेकर विमर्श किया गया. मौके पर संघ के सचिव नमिता त्रिवेदी ने बताया कि अपने विभिन्न समस्याओं के निदान को लेकर बैठक आयोजित की गयी है. बैठक में उपरोक्त सभी मांगों को लेकर विमर्श किया गया है. बताया कि मांगों को लेकर शिक्षा निदेशक समेत उपयुक्त, जिला शिक्षा अधीक्षक पाकुड़ को सूचित किया जायेगा. मौके पर श्रीनिवास प्रसाद, जैनुल आबेदीन, प्रेमचंद राम, शमशेर आलम, मनीष गुप्ता, आशुतोष कुमार, संजीव कुमार, रोमा कुमारी, विजय कुमार सिंह, अमित कुमार, जवाहर प्रसाद, आशीष कुमार श्रीवास्तव, रमेश हेंब्रम, विनय कुमार भगत, अनिल अंगस्टिन हेंब्रम समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है