बहनों ने भाईयों की कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र
भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन महेशपुर मुख्यालय क्षेत्रों में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
महेशपुर. भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षा बंधन महेशपुर मुख्यालय क्षेत्रों में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन के मौके पर सुबह से ही उत्साह का माहौल दिखा. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल सावन की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. मौके पर बहनों ने अपने-अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर तिलक लगाया एवं उनकी दीर्घायु जीवन की कामना की. साथ ही बहनों ने भाइयों को मिठाई, पुआ अच्छे-अच्छे पकवान खिलायी तो वही भाइयों ने आशीर्वाद व उपहार बहनों को दिया. बाजारों में मिठाई एवं फलों की दुकानों सहित कपड़े की दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है